Virat Kohli shares 1000th Instagram post, Anushka Sharma sends love emojis | वनइंडिया हिंदी

2020-07-23 690

Team India skipper Virat Kohli has expressed gratitude towards his fans for their love and support as he shared his 1000th post on Instagram on Thursday.Kohli is one of the most followed Indians on Instagram with 69.4 million followers. He remains the only cricketer in the top-10 list of the highest-earning athletes on Instagram.

भारतीय टीम के कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली जब भी मैदान में उतरते है रिकॉर्ड जैसे उनका पीछा करने लगते है, फिलहार क्रिकेट कोरोना की वजह से बंद है तो विराट को हली क्रिकेट के मैदान के बाहर यानि अपने सोशल मीडिया पेज पर रोज नए रिकॉर्ड बना रहे है, विराट कोहली ने गुरुवार 23 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी 1000वीं पोस्ट की। इस पोस्ट के जरिए विराट कोहली ने अपने फैंस का आभार व्यक्त किया, जो पिछले एक दशक से ज्यादा समय में उनके साथ जुड़े रहे हैं। हालांकि, बहुत कम ऐसे फैंस उनसे अभी भी जुड़े होंगे, जो शुरुआत में विराट कोहली को फॉलो करते थे।

#ViratKohli #AnushkaSharma #1000thInstagrampost